"युवा सेवा समिति नारेगांव द्वारा विशाल रक्तदान शिविर 24 अगस्त को"

"युवा सेवा समिति नारेगांव द्वारा विशाल रक्तदान शिविर 24 अगस्त को"

महाराष्ट्र वाणी न्युज 

छत्रपती संभाजीनगर(औरंगाबाद) दि २३ :- युवा सेवा समिति नारेगांव की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार, 24 अगस्त को किया जा रहा है। यह शिविर सुबह से लेकर शाम 7 बजे तक चलेगा।

शिविर का आयोजन दरगाह वाली मस्जिद के बाजू में किया जाएगा। समिति की ओर से युवाओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर रक्तदान करें और जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने में योगदान दें।

आयोजक मंडल ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह विशेष शिविर रखा गया है।

👉🏻 युवा आएं, रक्तदान करें और मानवता का संदेश फैलाएं।